उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के इन जिलों में झमाझम बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी, रहिए सतर्क - Today Weather Alert

Uttarakhand Weather Alert उत्तराखंड के देहरादनू , टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ तथा बागेश्वर जिले में बदरा बरस सकते हैं. मौसम विभाग ने भारी बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही लोगों को सतर्क रहने की अपील की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 22, 2023, 12:48 PM IST

Updated : Sep 22, 2023, 12:56 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में लोगों को अभी बारिश से निजात मिलने वाली नहीं है. मौसम विभाग ने प्रदेश में फिर बारिश का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के देहरादनू , टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ तथा बागेश्वर जिले में गरज और चमक के साथ बारिश होने का अंदेशा जताया है. साथ ही मौसम विभाग ने उधम सिंह नगर में भी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है. वहीं भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

प्रदेश के पहाड़ी जिलों में होगी झमाझम बारिश:गौर हो कि इस मानसून सीजन ने प्रदेश में जमकर कहर बरपाया है. जिससे प्रदेश के लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है और इस मानसून सीजन में आपदा से कई लोगों को अपना आशियाना और जान तक गंवानी पड़ी है. वहीं अभी भी रुक रुक-कर बारिश का दौर जारी है. जिससे लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. वहीं मौसम विभाग ने देहरादनू , टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ तथा बागेश्वर जिले में गरज और चमक के साथ बारिश का अनुमान जताया है. साथ ही उधम सिंह नगर में भी बारिश का अंदेशा जताया है. वहीं बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की अपील की है.

पढ़ें-केदारनाथ धाम में मौसम हुआ सुहावना, सायंकालीन आरती में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

देहरादून में आसमान में छाए रहेंगे बादल:वहीं बात राजधानी देहरादून की करें तो यहां आसमान में आंशिक रूप से बादल झाए रहेंगे. साथ ही मौसम विभाग ने गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है.

Last Updated : Sep 22, 2023, 12:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details