देहरादून:उत्तराखंड में लोगों को अभी बारिश से निजात मिलने वाली नहीं है. मौसम विभाग ने प्रदेश में फिर बारिश का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के देहरादनू , टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ तथा बागेश्वर जिले में गरज और चमक के साथ बारिश होने का अंदेशा जताया है. साथ ही मौसम विभाग ने उधम सिंह नगर में भी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है. वहीं भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
प्रदेश के पहाड़ी जिलों में होगी झमाझम बारिश:गौर हो कि इस मानसून सीजन ने प्रदेश में जमकर कहर बरपाया है. जिससे प्रदेश के लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है और इस मानसून सीजन में आपदा से कई लोगों को अपना आशियाना और जान तक गंवानी पड़ी है. वहीं अभी भी रुक रुक-कर बारिश का दौर जारी है. जिससे लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. वहीं मौसम विभाग ने देहरादनू , टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ तथा बागेश्वर जिले में गरज और चमक के साथ बारिश का अनुमान जताया है. साथ ही उधम सिंह नगर में भी बारिश का अंदेशा जताया है. वहीं बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की अपील की है.