उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में रुला रहे सब्जियों के दाम, जानें क्या हैं आज फल, सब्जी और राशन के दाम - उत्तराखंड में फल सब्जी और खाद्यान्न की कीमतें

उत्तराखंड में फल सब्जी और खाद्यान्न की कीमतें लगातार आसमान छू रही हैं. इससे गृहणियों को रोज अपने परिवार के लिए इन्हें खरीद पाना अब मुश्किल होता जा रहा है. आइये जानते हैं कि आज सब्जी, फल और राशन के दाम क्या हैं.

VEGETABLES FRUITS AND GRAIN PRICES
सब्जियों के दाम

By

Published : Jan 20, 2022, 9:27 AM IST

देहरादून:कोरोना संक्रमण के कारण फल, सब्जी और राशन की कीमतों में प्रतिदिन बदलाव हो रहे हैं. आज कुछ सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं, जिससे गृहणियों के किचन का बजट गड़बड़ा गया है. आलम ये है कि टमाटर से लेकर प्याज, हरी मिर्च, धनिया, आलू की कीमतें रोजाना बढ़ रही हैं. इससे गृहणियों को रोज अपने परिवार के लिए इन्हें खरीद पाना अब मुश्किल होता जा रहा है. वहीं, फल और खाद्यान्न की वस्तुएं खरीदने के लिए भी आम लोगों को कई बार सोचना पड़ रहा है. वहीं, सब्जियां पकाने के लिए जो सबसे महत्वपूर्ण चीज है, वो है तेल. ऐसे में आज सरसों का तेल भी 140-150 से 230 या 240 रुपये लीटर बिक रहा है.

उधर, कुछ नॉन सीजनल सब्जियां भी अन्य राज्यों से देहरादून मंडी पहुंच रही हैं. इस कारण इन सब्जियों के भाव बढ़ गए हैं. आज (बुधवार, 19 जनवरी) को सब्जी का जायका बढ़ाने वाला टमाटर देहरादून मंडी में 20 रुपये और फुटकर में 30 रुपए किलो तक बिक रहा है. वहीं, मशरूम मंडी में 100 रुपए और फुटकर में 120 रुपए में बिक रहा है. जबकि, भिंडी मंडी में 80 और फुटकर में 100 रुपए किलो बिक रही है. तो करेला 70 से 80 रुपये प्रति किलो बिक रहा है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में जानें क्या हैं आज डीजल पेट्रोल के दाम

आइए जानते हैं आज बाजारों में क्या हैं सब्जी, फल और राशन के दाम-

फलों के दाम.

फलों के दाम.

सब्जियों के दाम.

सब्जियों के दाम.

राशन के दाम.

राशन के दाम.

ABOUT THE AUTHOR

...view details