देहरादून: उत्तराखंड में आज 22 जनवरी को आम आदमी को महंगाई से थोड़ी राहत मिली है. फलों और सब्जियों की कीमतें थोड़ा कट्रोल में हैं. जिससे सब्जियों का सदाबहार साथी आलू फुटकर में 18 से 20 रुपए किलो मिल रहा है. वहीं टमाटर की कीमतों की लाली भी कम हो गई है. टमाटर के दाम भी 25 से 30 रुपए प्रति किलो हो गए हैं. हालांकि प्याज के तेवर अभी बरकार हैं. प्याज फुटकर बाजार में 40 रुपए किलो से ऊपर बिक रही है.
वहीं फलों के दाम पर नजर डालें तो आज संतरा 40 से 50 रुपए किलो बिक रहा है. वहीं सेब भी फुटकर बाजार में 60 से 160 रुपए प्रतिकिलो मिल रहा है. अनार 60-120 से लेकर 70-140 रुपए किलो बिक रहा है.
ये भी पढ़ेंः Petrol Diesel Price: पेट्रोल डीजल के आज के दाम जारी, चेक कर लें आपके शहर में क्या हैं रेट