उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फल सब्जी राशन के दाम: कुछ सब्जियों के दामों में आई गिरावट, प्याज के तेवर बरकार

आज रविवार होने के कारण देहरादून मंडी बंद रहती है. इसलिए आज फल और सब्जियों के दामों में बदलाव नहीं होता है. शनिवार के दाम पर ही फल, सब्जियों की बिक्री होती है.

vegetables fruits and grain price
देहरादून मंडी

By

Published : Jan 23, 2022, 9:10 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में आज 22 जनवरी को आम आदमी को महंगाई से थोड़ी राहत मिली है. फलों और सब्जियों की कीमतें थोड़ा कट्रोल में हैं. जिससे सब्जियों का सदाबहार साथी आलू फुटकर में 18 से 20 रुपए किलो मिल रहा है. वहीं टमाटर की कीमतों की लाली भी कम हो गई है. टमाटर के दाम भी 25 से 30 रुपए प्रति किलो हो गए हैं. हालांकि प्याज के तेवर अभी बरकार हैं. प्याज फुटकर बाजार में 40 रुपए किलो से ऊपर बिक रही है.

वहीं फलों के दाम पर नजर डालें तो आज संतरा 40 से 50 रुपए किलो बिक रहा है. वहीं सेब भी फुटकर बाजार में 60 से 160 रुपए प्रतिकिलो मिल रहा है. अनार 60-120 से लेकर 70-140 रुपए किलो बिक रहा है.

ये भी पढ़ेंः Petrol Diesel Price: पेट्रोल डीजल के आज के दाम जारी, चेक कर लें आपके शहर में क्या हैं रेट

सब्जियों के दाम.

सब्जियों के दाम.

फलों के दाम.

फलों के दाम

खाद्यान्न के दाम.

खाद्यान्न के दाम.

ABOUT THE AUTHOR

...view details