देहरादून: दिनोंदिन बढ़ती महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ रखी है. फल, सब्जी और खाद्यान्न की कीमतें लगातार आसमान छू रही हैं. जिससे गृहणियों के किचन का बजट गड़बड़ा गया है. आलम ये है कि टमाटर से लेकर प्याज, हरी मिर्च, धनिया, आलू की कीमतें रोजाना बढ़ रही है. इससे गृहणियों को रोज अपने परिवार के लिए इन्हें खरीद पाना अब मुश्किल होता जा रहा है. वहीं, फल और खाद्यान्न की वस्तुओं खरीदने के लिए भी आम लोगों को कई बार सोचना पड़ रहा है.वहीं, सब्जिया पकाने के लिए जो सबसे महत्वपूर्ण चीज है, वो है तेल. ऐसे में आज सरसों का तेल भी 150 से 240 लीटर बिक रहा है जबकि, बाजार में रिफाइंड तेल 140 से 230 लीटर बिक रहा है.
पढ़ें-Uttarakhand Weather Report: पहाड़ों में पड़ रही कड़ाके की ठंड, मैदानों में कोहरे ने बढ़ाई टेंशन