उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महंगाई ने बिगाड़ा रसोई का बजट, जानें फल, सब्जी और राशन के दाम - उत्तराखंड में आज के फलों के दाम

मैदानी क्षेत्रों में कोहरा पड़ने के कारण सब्जियों की आवक कम हो गई है. इस कारण बाजार में सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं. वहीं, सब्जियों में भिंडी, करेला, टिंडा, कटहल और लौकी नॉन सीजनल हैं. ये गुजरात से देहरादून मंडी आ रही हैं. इस कारण भी इन सब्जियों का भाव अत्यधिक है.

dehradun mandi
dehradun mandi

By

Published : Jan 6, 2022, 8:55 AM IST

देहरादून:उत्तराखंड में सब्जियों के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. कुछ सब्जियां नॉन सीजनल होने के कारण बाहरी राज्यों से देहरादून मंडी पहुंच रही हैं. इस कारण ऐसी सब्जियों के भाव बढ़ गए हैं. आज (गुरुवार, 6 जनवरी) सब्जी का जायका बढ़ाने वाला टमाटर देहरादून मंडी में 30-35 रुपये और फुटकर में 40-50 रुपए किलो बिक रहा है. वहीं, मशरूम मंडी में 100 रुपए और फुटकर में 120 रुपए में बिक रहा है. भिंडी मंडी में 100 और फुटकर में 120 रुपए किलो बिक रही है. वहीं, परवल मंडी में 80 और फुटकर में 100 रुपए किलो बिक रहा है.

वहीं, सब्जियों में भिंडी, करेला, टिंडा, कटहल और लौकी नॉन सीजनल हैं. ये गुजरात से देहरादून मंडी आ रही हैं. इस कारण इन सब्जियों का भाव अत्यधिक है.

पढ़ें:कैबिनेट: आयुष विभाग-होम्योपैथिक डॉक्टरों को विशेष पेंशन देगी सरकार, शिक्षामित्रों के मानदेय में बढ़ोतरी

अगर बात करें फलों के दाम की तो अंगूर 120 से 140 रुपए किलो तक बिक रहे हैं. अनार 60-130 से लेकर 70-140 रुपए किलो बिक रहा है. वहीं, सेब की बात करें तो सेब मंडी में 50-150 प्रति किलो और फुटकर में 60-160 प्रति किलो बिक रहा है.

आइए जानते हैं आज बाजारों में क्या हैं सब्जी, फल और राशन के दाम-

सब्जियों के दाम

सब्जियों के दाम

फलों के दाम

फलों के दाम

राशन के दाम

राशन के दाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details