देहरादून:उत्तराखंड में सब्जी, फल और राशन के दाम बढ़ते जा रहे हैं. सब्जियों और फलों के दाम अभी भी लोगों की पहुंच से बाहर हैं. दरअसल मैदानी क्षेत्रों में कोहरा पड़ने के कारण सब्जियों की आवक कम हो गई है. जिस कारण बाजार में सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं. आज ( शुक्रवार 24 दिसंबर) सब्जी का जायका बढ़ाने वाला टमाटर देहरादून मंडी में 30-40 रुपये और फुटकर में 50-60 रुपए किलो बिक रहा है. वहीं, मशरूम मंडी में 110 रुपए और फुटकर में 120 रुपए में बिक रहा है. भिंडी मंडी में 80 और फुटकर में 100 रुपए किलो बिक रही है. वहीं, परवल मंडी में 60 और फुटकर में 80 रुपए किलो बिक रही है.
पढ़ें:ओमीक्रोन के चलते उत्तराखंड में फिर लग सकता है नाइट कर्फ्यू, DM ले सकते हैं फैसला
वहीं, अगर बात करें फलों के दाम की तो अंगूर 120 से 140 रुपए किलो तक बिक रहे हैं. अनार 50-120 से लेकर 60-140 रुपए किलो बिक रहा है. वहीं, सेब की बात करें तो सेब मंडी में 50-150 प्रति किलो और फुटकर में 60-160 प्रति किलो बिक रहा है.