देहरादून:उत्तराखंड में सब्जी, फल और राशन के दाम चढ़ते जा रहे हैं. सब्जियों और फलों के दाम अभी भी लोगों की पहुंच से बाहर हैं. राज्य में पिछले कुछ समय से सब्जी, फल और राशन के दाम (today vegetables fruits and grain price) आसमान छू रहे हैं. आज ( बुधवार 22 दिसंबर) सब्जी का जायका बढ़ाने वाला टमाटर देहरादून मंडी में 40-50 रुपये और फुटकर में 60-80 रुपए किलो बिक रहा है. वहीं, मशरूम मंडी में 100 रुपए और फुटकर में 120 रुपए में बिक रहा है. भिंडी मंडी में 80 और फुटकर में 100 रुपए किलो बिक रही है.
वहीं, अगर बात करें फलों के दाम की तो अंगूर 100 से 120 रुपए किलो तक बिक रहे हैं. अनार 50-120 से लेकर 60-130 रुपए किलो बिक रहा है. वहीं, सेब की बात करें तो सेब मंडी में 150 प्रति किलो और फुटकर में 160 प्रति किलो बिक रहा है.
आइए जानते हैं आज बाजारों में क्या हैं सब्जी, फल और राशन के दाम-