उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: आसमान छू रहे सब्जियों के दाम, बिगड़ा रसोई का बजट

उत्तराखंड में सब्जी, फल और राशन के दाम (today vegetables fruits and grain price) में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. जिसका असर लोगों की जेब पर पड़ना लाजिमी है.

dehradun mandi
dehradun mandi

By

Published : Dec 18, 2021, 10:43 AM IST

देहरादून:उत्तराखंड में सब्जी, फल और राशन के दाम में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. कुछ सब्जियों और फलों के दाम लोगों की पहुंच से बाहर हो गए हैं. राज्य में पिछले कुछ समय से सब्जी, फल और राशन के दाम (today vegetables fruits and grain price) आसमान छू रहे हैं. आज ( शनिवार 18 दिसंबर) सब्जी का जायका बढ़ाने वाला टमाटर देहरादून मंडी में 30-50 रुपये और फुटकर में 50-60 रुपए किलो बिक रहा है. वहीं, मशरूम मंडी में 100 रुपए और फुटकर में 120 रुपए किलो बिक रहा है. भिंडी मंडी में 80 और फुटकर में 100 रुपए किलो बिक रहा है.

वहीं, फलों के दाम भी आसामान छू रहे हैं. अंगूर 100 से 120 रुपए किलो तक बिक रहा है. अनार 50-120 से लेकर 60-160 रुपए किलो बिक रहा है. वहीं, सेब की बात करें तो सेब मंडी में 60-130 प्रति किलो और फुटकर में 70-140 प्रति किलो बिक रहा है.

पढ़ें:हरिद्वार से आज जेपी नड्डा विजय संकल्प यात्रा का करेंगे शंखनाद, जनसभा को भी करेंगे संबोधित
इसके अलावा हम राशन की बात करें तो राशन के दामों ने भी लोगों को परेशान करके रखा है. देहरादून मंडी में सरसों तेल 150 रुपये प्रति लीटर और फुटकर में 240 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

आइए जानते हैं आज बाजारों में क्या हैं सब्जी, फल और राशन के दाम-

सब्जियों के दाम

सब्जियों के दाम

फलों के दाम

फलों के दाम

राशन के दाम

राशन के दाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details