देहरादून:त्योहारों का सीजन खत्म हो जाने के बावजूद महंगाई खत्म नहीं हुई. पिछले कई महीनों से लगातार आलू, प्याज और टमाटर के दामों में बढ़ोत्तरी हो रही है. इससे लोगों की परेशानी और बढ़ गई है. मंडी सचिव कि मानें तो आलू, प्याज और टमाटर बाहरी राज्यों से आ रहे हैं. जिसके चलते इनके दामों में बढ़ोत्तरी हो रखी है. लेकिन अब नई फसल आनी शुरू हो गई है और आने वाले 10 से 15 दिनों में दामों में कमी आ जाएगी.
कई फलों से महंगी सब्जियां हो गई हैं. दाम बढ़ने से लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. पहले जहां एक किलो लोग टमाटर खरीदते थे वह अब ढाई सौ ग्राम से काम चला रहे हैं. सब्जी व्यापारी रेट बढ़ने का सबसे बड़ा कारण मौसम की मार बता रहे हैं. वहीं हाल राशन का भी है.पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों ने लोगों की थाली का मेन्यू बिगाड़ दिया है. बीते दिनों पेट्रोल-डीजल बढ़ने से इसका असर कीमतों पर भी पड़ा है.
पढ़ें:लक्सर में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में मारपीट, गोली लगने से एक शख्स घायल
देहरादून में मंडी में प्याज 30 और फुटकर में 40 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. वहीं देहरादून में खीरा मंडी में 30 और फुटकर में 60 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. देहरादून मंडी में टमाटर 50 और फुटकर में 60-80 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. फ्रासबीन की बात करें तो मंडी में 60 और फुटकर में 80 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. जिससे लोगों का बजट बिगड़ रहा है.