देहरादून:राजधानी दून में रोजाना राशन समेत फल और सब्जियों के दामों में मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. आज की बात करें तो देहरादून की निरंजनपुर मंडी व फुटकर में प्याज, टमाटर और गाजर के दाम घटे हैं. वहीं, मटर, भिंडी और टिंडा के रेट बढ़े हैं. मटर मंडी में ₹60 और फुटकर में ₹80 प्रति किलो बिक रहा है.
फलों और सब्जियों के रेट बढ़ने से हर घर का बजट बिगड़ जाता है. वहीं, देहरादून की निरंजनपुर मंडी (Dehradun Mandi Price) और फुटकर में फलों की बात करें तो आज कुछ फल महंगे हुए हैं. आज किन्नू और लीची के दाम बढ़े हैं. जबकि, अनानास और अनार के दामों में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, दाल की बात करें आज मसूर की दाल महंगी हुई है. जबकि, अरहर, मल्का, उड़द, मूंग और लोबिया के दाम घटे हैं.
ये भी पढ़ेंःबिना मिट्टी के साग-सब्जी उगा रहे अल्मोड़ा के दिग्विजय, हाइड्रोपोनिक तकनीक का कमाल