उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Dehradun Mandi Price: देहरादून में आज ये हैं फल, सब्जी और राशन के दाम

आज रविवार होने के कारण देहरादून मंडी बंद है. ऐसे में आज सब्जियों और फलों के साथ-साथ राशन के दामों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है.

uttarakhand fruit vegetable rate
फल सब्जी के दाम.

By

Published : Jun 26, 2022, 8:40 AM IST

देहरादून: निरंजनपुर सब्जी मंडी (Niranjanpur Vegetable Market) में सब्जी, फल और राशन के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता रहता है. लेकिन आज रविवार होने के कारण देहरादून मंडी बंद है. ऐसे में सब्जियों और फलों के दामों में कोई बदलाव नहीं हुए हैं. इसके अलावा आज राशन के दाम में भी कोई उतार चढ़ाव देखने को नहीं मिला है.

देहरादून मंडी में बीते दिन आलू के थोक दाम ₹17 प्रति किलो, फुटकर में ₹20-25 प्रति किलो बिका. वहीं, थोक में प्याज ₹18 प्रति किलो, जबकि फुटकर में ₹20-25 प्रति किलो बिका. मंडी में टमाटर के दाम घटे हैं. थोक में टमाटर ₹25 प्रति किलो और फुटकर में ₹40-60 प्रति किलो और लहसुन ₹55 प्रति किलो और फुटकर में ₹80 प्रति किलो दाम रहे.

पढ़ें-उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट, कुमाऊं मंडल में जमकर बरसेंगे बदरा

आइए जानते हैं आज क्या हैं देहरादून मंडी में सब्जी, फल और राशन के दाम-

सब्जियों के दाम

सब्जियों के रेट.

फलों के दाम

फलों के रेट.

राशन के दाम

राशन के रेट.

ABOUT THE AUTHOR

...view details