उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Dehradun Mandi Price: देहरादून में आज ये हैं फल, सब्जी और राशन के दाम - सब्जियों और फलों के दाम में बदलाव

देहरादून की निरंजनपुर मंडी (Dehradun Mandi Price) में आज सब्जियों और फलों के दामों में थोड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. जिससे लोगों की जेब पर असर पड़ सकता है. वहीं, बीते कुछ दिनों से फल-सब्जियों के दामों में आंशिक रूप से बढ़ोत्तरी देखी जा रही है.

Dehradun vegetables price
देहरादून सब्जियों के रेट

By

Published : Jun 24, 2022, 10:19 AM IST

देहरादून:राजधानी दून में रोजाना राशन समेत फल और सब्जियों के दामों में मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. आज की बात करें तो देहरादून की निरंजनपुर मंडी व फुटकर में टमाटर, भिंडी, अदरक, मटर के दाम गिरे हैं. मटर तो काफी सस्ता मिल रहा है. मटर की कीमत की बात करें तो मंडी में 40 रुपए प्रति किलो और फुटकर में 60 रुपए प्रति किलो मिल रहा है.

फलों और सब्जियों के रेट बढ़ने से हर घर का बजट बिगड़ जाता है. वहीं, फूलगोभी, बंद गोभी, गाजर, मशरूम, टिंडा और नींबू के दाम बढ़े हैं. ऐसे में इन सब्जियों को खरीदने के लिए जेब ढीली करनी पड़ेगी. वहीं, देहरादून की निरंजनपुर मंडी (Dehradun Mandi Price) में फलों की बात करें तो आज सेब और खरबूजे के दाम घटे हैं. वहीं, दाल की बात करें आज मल्का दाल और मूंग की कीमतों में गिरावट आई है.

ये भी पढ़ेंःभिंडी की सब्जी खाकर फूड प्वायजनिंग का शिकार हुआ परिवार, दो बच्चों की मौत

सब्जियों के रेट.

सब्जियों के दाम.

फलों के रेट.

फलों के दाम.

खाद्यान्न के रेट.

राशन के दाम.

ABOUT THE AUTHOR

...view details