देहरादून:राजधानी दून में रोजाना राशन समेत फल और सब्जियों के दामों में मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. आज की बात करें तो देहरादून की निरंजनपुर मंडी व फुटकर में टमाटर, गाजर और कद्दू सस्ते मिल रहे हैं. जबकि, टिंडा महंगा हुआ है. नींबू की बात करें तो आज मंडी में सस्ता हुआ है, लेकिन फुटकर में दाम बढ़े हैं.
फलों और सब्जियों के रेट बढ़ने से हर घर का बजट बिगड़ जाता है. देहरादून की निरंजनपुर मंडी (Dehradun Mandi Price) में फलों की बात करें तो आज पपीता, सेब, अमरूद और अनार महंगा मिल रहा है. ऐसे में आज फलों के लिए जेब ढीली करनी पड़ेगी. वहीं, दाल की बात करें आज चना दाल के दाम घटे हैं. बाकी दाल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ेंःभिंडी की सब्जी खाकर फूड प्वायजनिंग का शिकार हुआ परिवार, दो बच्चों की मौत