उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Dehradun Mandi Price: देहरादून में आज ये हैं फल, सब्जी और राशन के दाम - Dehradun Latest News

देहरादून की निरंजनपुर मंडी (Dehradun Mandi Price) में आज सब्जियों और फलों के दामों में थोड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. जिससे लोगों की जेब पर असर पड़ सकता है. वहीं बीते कुछ दिनों से फल-सब्जियों के दामों में आंशिक रूप से बढ़ोत्तरी देखी जा रही है.

Dehradun News
Dehradun News

By

Published : Jun 18, 2022, 10:42 AM IST

देहरादून:राजधानी दून में रोजाना राशन समेत फल और सब्जियों के दाम में मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. आज की बात करें तो देहरादून की निरंजनपुर मंडी में फूलगोभी थोक में 60 और फुटकर में 80 रुपए किलो बिक रही है. खाना का जायका बढ़ाने वाले प्याज की बात करें तो आज 16 रुपए किलो थोक और फुटकर में 20 रुपए किलो बिक रहा है, वहीं टमाटर 30 रुपए थोक और फुटकर में 40 से 60 रुपए किलो बिक रहा है.

फलों और सब्जियों के रेट बढ़ने से हर घर का बजट बिगड़ जाता है. कुछ सब्जियों के दाम तो फलों से भी महंगे हो गए हैं. जो लोगों की पहुंच से दूर होते जा रहे हैं. देहरादून की निरंजनपुर मंडी (Dehradun Mandi Price) में फलों की बात करें तो आज अमरूद थोक में 70 और फुटकर में 80 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. वहीं तरबूज थोक में 20 रुपए किलो और फुटकर में 25 रुपए किलो बिक रहा है. वहीं, दाल की बात करें अरहर और चना के दाम बढ़े हैं.

पढ़ें-उत्तराखंड में आज बरस सकते हैं बदरा, चिलचिलाती गर्मी से मिलेगी राहत

सब्जियों के दाम

सब्जियों के दाम.

फलों के दाम-

फलों के दाम.

राशन के दाम-

राशन के दाम.

ABOUT THE AUTHOR

...view details