देहरादून: राजधानी देहरादून की निरंजनपुर मंडी (Dehradun Mandi Price) में आज नींबू थोक में ₹240 प्रति किलो और फुटकर में 250 प्रति किलो बिक रहा है. आलू के थोक दाम ₹18 प्रति किलो हैं, जबकि फुटकर में आलू ₹20 प्रति किलो बिक रहा है. थोक में प्याज ₹18 प्रति किलो और फुटकर में ₹20 प्रति किलो है. टमाटर थोक में ₹30 प्रति किलो और फुटकर में ₹40-60 प्रति किलो है. थोक में फ्रासबीन ₹40 प्रति किलो और फुटकर में ₹50 प्रति किलो बिक रही है. थोक में अदरक ₹50 प्रति किलो और फुटकर में ₹60 प्रति किलो बिक रही है.
फलों की बात करें तो संतरा थोक में ₹80-100 प्रति किलो और फुटकर ₹90-120 प्रति किलो बिक रहा है. थोक में अमरूद ₹60 प्रति किलो ओर फुटकर ₹70 प्रति किलो बिक रहा है. थोक में किन्नू ₹70 और फुटकर में ₹80 प्रति किलो है. अंगूर थोक में ₹90 प्रति किलो और फुटकर ₹100 प्रति किलो है. आम थोक में ₹90 प्रति किलो और फुटकर में ₹100 प्रति किलो बिक रहा है.
पढ़ें- यमुनोत्री हाईवे पर महाराष्ट्र के तीर्थयात्रियों का वाहन खाई में गिरा, 3 की मौत, 10 घायल
सब्जियों के दाम