उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Dehradun Mandi Price: देहरादून में आज ये हैं फल, सब्जियों और राशन के दाम - Dehradun Fruit Price

देहरादून मंडी (Dehradun Mandi Price) में थोक में नींबू ₹240 प्रति किलो और फुटकर में 250 प्रति किलो बिक रहा है. आलू के थोक दाम ₹18 प्रति किलो हैं, जबकि फुटकर में आलू ₹20 प्रति किलो बिक रहा है. संतरा थोक में ₹80-100 प्रति किलो और फुटकर ₹90-120 प्रति किलो बिक रहा है. मंडी में थोक में सरसों तेल ₹160 प्रति लीटर और फुटकर में ₹230 प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि रिफाइंड थोक में ₹150 प्रति लीटर और फुटकर में ₹220 प्रति लीटर बिक रहा है.

Dehradun Mandi Price
देहरादून मंडी

By

Published : May 27, 2022, 9:58 AM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून की निरंजनपुर मंडी (Dehradun Mandi Price) में आज नींबू थोक में ₹240 प्रति किलो और फुटकर में 250 प्रति किलो बिक रहा है. आलू के थोक दाम ₹18 प्रति किलो हैं, जबकि फुटकर में आलू ₹20 प्रति किलो बिक रहा है. थोक में प्याज ₹18 प्रति किलो और फुटकर में ₹20 प्रति किलो है. टमाटर थोक में ₹30 प्रति किलो और फुटकर में ₹40-60 प्रति किलो है. थोक में फ्रासबीन ₹40 प्रति किलो और फुटकर में ₹50 प्रति किलो बिक रही है. थोक में अदरक ₹50 प्रति किलो और फुटकर में ₹60 प्रति किलो बिक रही है.

फलों की बात करें तो संतरा थोक में ₹80-100 प्रति किलो और फुटकर ₹90-120 प्रति किलो बिक रहा है. थोक में अमरूद ₹60 प्रति किलो ओर फुटकर ₹70 प्रति किलो बिक रहा है. थोक में किन्नू ₹70 और फुटकर में ₹80 प्रति किलो है. अंगूर थोक में ₹90 प्रति किलो और फुटकर ₹100 प्रति किलो है. आम थोक में ₹90 प्रति किलो और फुटकर में ₹100 प्रति किलो बिक रहा है.
पढ़ें- यमुनोत्री हाईवे पर महाराष्ट्र के तीर्थयात्रियों का वाहन खाई में गिरा, 3 की मौत, 10 घायल

सब्जियों के दाम

सब्जियों के दाम

फलों के दाम

फलों के दाम

देहरादून मंडी में थोक में साधारण चावल थोक में ₹35 प्रति किलो, जबकि फुटकर में ₹45 प्रति किलो बिक रहा है. थोक में मसूर दाल ₹80 प्रति किलो और फुटकर में ₹90 प्रति किलो बिक रही है. थोक में अरहर दाल ₹90 और फुटकर में ₹130 प्रति किलो है. मंडी में चीनी ₹39 प्रति किलो और थोक में ₹45 प्रति किलो है. मंडी में थोक में सरसों तेल ₹160 प्रति लीटर और फुटकर में ₹230 प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि रिफाइंड थोक में ₹150 प्रति लीटर और फुटकर में ₹220 प्रति लीटर बिक रहा है.

खाद्यान्न के दाम

खाद्यान्न के दाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details