देहरादून: राजधानी देहरादून की निरंजनपुर मंडी (Dehradun Mandi Price) में आज नींबू के दाम ₹100 बढ़ गए हैं. मंडी में थोक में नींबू ₹250 प्रति किलो और फुटकर में 260 प्रति किलो बिक रहा है. आलू के थोक दाम ₹18 प्रति किलो हैं, जबकि फुटकर में आलू ₹20 प्रति किलो बिक रहा है. थोक में प्याज ₹18 प्रति किलो और फुटकर में ₹20 प्रति किलो है. टमाटर थोक में ₹40 प्रति किलो और फुटकर में ₹50-70 प्रति किलो है. थोक में फ्रासबीन ₹40 प्रति किलो और फुटकर में ₹50 प्रति किलो बिक रही है. थोक में अदरक ₹50 प्रति किलो और फुटकर में ₹60 प्रति किलो बिक रही है.
संतरा थोक में ₹80 प्रति किलो और फुटकर ₹90 प्रति किलो बिक रहा है. थोक में अमरूद ₹6 प्रति किलो ओर फुटकर ₹70 प्रति किलो बिक रहा है. थोक में किन्नू ₹80 और फुटकर में ₹90 प्रति किलो है. अंगूर थोक में ₹90 प्रति किलो और फुटकर ₹100 प्रति किलो है. आम थोक में ₹80 प्रति किलो और फुटकर में ₹90 प्रति किलो बिक रहा है.
पढ़ें- हरिद्वार के संतों ने की गुरमीत राम रहीम की रिहाई की मांग, चलाएंगे अभियान