उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Dehradun Mandi Price: देहरादून में आज ये हैं फल, सब्जियों और राशन के दाम

देहरादून की निरंजनपुर मंडी (Dehradun Mandi Price) में टमाटर थोक में ₹40 प्रति किलो और फुटकर में ₹50-70 प्रति किलो पहुंच गया है. मंडी में आज संतरा थोक में ₹100 प्रति किलो और फुटकर ₹120 प्रति किलो बिक रहा है. जानिए अन्य फल और सब्जियों के दाम...

Dehradun Mandi Price
फल, सब्जियों और राशन के दाम

By

Published : May 21, 2022, 9:07 AM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून की निरंजनपुर मंडी (Dehradun Mandi Price) में आज फल सब्जी के दामों में मामूली बदलाव देखने को मिला है. मंडी में आलू के थोक दाम ₹18 प्रति किलो हैं, जबकि फुटकर में आलू ₹20 प्रति किलो बिक रहा है. थोक में प्याज ₹18 प्रति किलो और फुटकर में ₹20 प्रति किलो है. टमाटर थोक में ₹40 प्रति किलो और फुटकर में ₹50-70 प्रति किलो है. थोक में फ्रासबीन ₹40 प्रति किलो और फुटकर में ₹50 प्रति किलो बिक रही है. थोक में नींबू ₹160 प्रति किलो और फुटकर में ₹180 प्रति किलो है. थोक में अदरक ₹50 प्रति किलो और फुटकर में ₹60 प्रति किलो बिक रही है.

मंडी में आज संतरा थोक में ₹100 प्रति किलो और फुटकर ₹120 प्रति किलो बिक रहा है. थोक में अमरूद ₹70 प्रति किलो ओर फुटकर ₹80 प्रति किलो बिक रहा है. थोक में किन्नू ₹80 और फुटकर में ₹90 प्रति किलो है. अंगूर थोक में ₹100 प्रति किलो और फुटकर ₹120 प्रति किलो है. आम थोक में ₹80 प्रति किलो और फुटकर में ₹90 प्रति किलो बिक रहा है.
पढ़ें- झटका: CNG फिर 2 रुपये प्रति किलो महंगी, 6 दिन में दूसरी बार बढ़े दाम

सब्जियों के दाम

सब्जियों के दाम

फलों के दाम

फलों के दाम

खाद्यान्न के दाम

खाद्यान्न केदाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details