देहरादून: निरंजनपुर सब्जी मंडी में आलू और प्यज ₹18 किलो बिक रहा है, जबकि फुटकर में इसकी कीमत ₹120 प्रति किलो है. मंडी में टमाटर ₹25 तो खीरा ₹20 प्रति किलो मिल रा है. फ्रासबीन ₹40, लौकी ₹ 20, फूलगोभी ₹ 70 प्रतिकिलो बिक रही है. फुटकर में इनकी कीमतें क्रमश: ₹50, ₹30, ₹80 प्रति किलो है.
सब्जियों के मंडी और फुटकर के दाम