उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Niranjanpur Vegetable Market: राजधानी दून में जानें क्या हैं आज फल, सब्जी और राशन के दाम

देहरादून मंडी में आज नींबू के भाव में कमी आई है. देहरादून में आज नींबू ₹180 और फुटकर में ₹220 प्रति किलो बिक रहा है.

today-vegetables-fruits-and-grain-price-in-dehradun
फल और सब्जियों के दाम

By

Published : Apr 20, 2022, 9:12 AM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून की निरंजनपुर मंडी (Dehradun Mandi Price) में आज आलू थोक में ₹18 प्रति किलो और फुटकर में ₹20 प्रति किलो बिक रहा है. वहीं, मंडी में प्याज थोक में ₹18 और फुटकर में ₹20 प्रति किलो बिक रहा है. टमाटर के दाम आज भी थोक में ₹30 प्रति किलो और फुटकर में ₹40 प्रति किलो हैं. मंडी में थोक में नींबू ₹200 और फुटकर में ₹250 प्रति किलो है. फासबीन की कीमत थोक मे ₹50 प्रति किलो और फुटकर में ₹60 प्रति किलो है.

सब्जियों के दाम

मंडी में आज संतरा थोक में ₹70 प्रति किलो और फुटकर ₹80 प्रति किलो बिक रहा है. केला थोक में ₹40-₹50 और फुटकर में ₹50-₹60 प्रति किलो है. मंडी में पपीता ₹30 प्रति किलो थोक में और फुटकर ₹40 प्रति किलो बिक रहा है. अनानास थोक में ₹60-₹80 और फुटकर में ₹80-₹100 बिक रहा है. थोक में अंगूर ₹70 प्रति किलो, जबकि फुटकर ₹80 प्रति किलो बिक रहा है.

फलों के दाम

वहीं,खाद्यान्न सामग्री की बात करें तो साधारण चावल मंडी में ₹ ₹35 जबकि फुटकर में ₹45 का बिक रहा है. मसूर दाल के भाव मंडी में ₹80 और फुटकर में ₹90 की बिक रही है. वहीं, बात अगर अरहर दाल की करें तो इसका मंडी भाव ₹90 प्रतिकिलो है. जबकि फुटकर भाव ₹130 प्रतिकिलो है

खाद्यान्न सामग्री के दाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details