देहरादून:बीते कुछ दिनों से सलाद की प्लेट से नींबू नदारद होता जा रहा है. नींबू के रेट में लगातार इजाफा हो रहा है. नींबू उत्पादक प्रदेशों में जलवायु परिवर्तन से फसल नष्ट होने की बात ज्यादा कही जा रही है. जिसके चलते नींबू के दाम मार्केट में आसमान छाए हुए हैं. फुटकर मार्केट में ढाई सौ रुपये तीन सौ रुपए किलो पहुंच गया है.वहीं राजधानी देहरादून की निरंजनपुर मंडी में आज सब्जियों के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. मंडी में आलू थोक में ₹16 प्रति किलो और फुटकर में ₹20 प्रति किलो बिक रहा है. प्याज के दाम में ₹5 की कमी आई है. प्याज फुटकर में ₹20 प्रति किलो और थोक में ₹30 प्रति किलो बिक रहा है.
गौर हो कि मार्केट में टमाटर के दाम में आज ₹10 की बढ़त देखने को मिले हैं. जिसके बाद टमाटर के दाम थोक में ₹30 प्रति किलो और फुटकर में ₹40 प्रति किलो हैं. फ्रासबीन के दाम में थोक में ₹10 और फुटकर में ₹20 बढ़े हैं, जिसके बाद थोक में फ्रासबीन ₹60 और फुटकर में ₹80 प्रति किलो बिक रही है. मंडी में नींबू के दाम में जबरदस्त इजाफा हुआ है. थोक में नींबू ₹250 प्रति किलो और फुटकर में ₹300 प्रति किलो पहुंच गया है. मंडी में भिंडी के दाम भी बढ़े हैं. थोक में भिंडी 120 और फुटकर में 140 में बिक रही है.
पढ़ें-बिना मिट्टी के साग-सब्जी उगा रहे अल्मोड़ा के दिग्विजय, हाइड्रोपोनिक तकनीक का कमाल