उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Dehradun Mandi Rate: देहरादून में आज ये हैं सब्जियों, फल और राशन के दाम - Dehradun Niranjanpur Mandi

देहरादून की निरंजनपुर मंडी में आज आलू थोक में ₹16 प्रति किलो और फुटकर में ₹20 प्रति किलो बिक रहा है. मंडी में नींबू के दाम थोक में ₹180 प्रति किलो और फुटकर में ₹250 प्रति किलो हैं. अंगूर के दाम ₹10 बढ़े हैं. थोक में अंगूर ₹80 प्रति किलो, जबकि फुटकर ₹90 प्रति किलो मिल रहा है.

Dehradun
देहरादून

By

Published : Apr 11, 2022, 9:36 AM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून की निरंजनपुर मंडी में आज सब्जियों के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. मंडी में आलू थोक में ₹16 प्रति किलो और फुटकर में ₹20 प्रति किलो बिक रहा है. वहीं, प्याज फुटकर में ₹25 प्रति किलो और थोक में ₹30 प्रति किलो बिक रहा है. टमाटर के दाम थोक में ₹20 प्रति किलो और फुटकर में ₹30 प्रति किलो हैं. मंडी में नींबू के दाम थोक में ₹180 प्रति किलो और फुटकर में ₹250 प्रति किलो हैं.

मंडी में आज संतरा थोक में ₹70 प्रति किलो और फुटकर ₹80 प्रति किलो बिक रहा है. केले के दाम आज ₹10 घटे हैं. आज केला थोक में ₹30-₹50 और फुटकर में ₹40-₹60 प्रति किलो है. मंडी में पपीता ₹30 प्रति किलो थोक में और फुटकर ₹40 प्रति किलो मिल रहा है. मंडी में आज अनानास के दाम ₹10 बढ़ें हैं. अनानास थोक में ₹60-₹80 और फुटकर में ₹70-₹100 बिक रहा है. अंगूर के दाम ₹10 बढ़े हैं. मंडी में आज थोक में अंगूर ₹80 प्रति किलो, जबकि फुटकर ₹90 प्रति किलो मिल रहा है.
पढ़ें- नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर यशपाल आर्य ने आलाकमान का जताया आभार, कहा- जनमुद्दों को लेकर सदन में बनेंगे जनता की आवाज

सब्जियों के दाम

सब्जियों के दाम

फलों के दाम

फलों के दाम

खाद्यान्न के दाम

खाद्यान्न के दाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details