देहरादून:निरंजनपुर सब्जी मंडी (Niranjanpur Vegetable Market) में सब्जी, फल और राशन के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता रहता है. निरंजनपुर मंडी में आज कुछ सब्जियों के दाम में बढ़ोत्तरी तो कुछ फलों के दाम में कमी आई है. यहीं हाल राशन के दामों में भी देखा गया है. निरंजनपुर मंडी में थोक में आलू 12 रुपये प्रति किलो और फुटकर में 18 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. वहीं, मंडी में प्याज की कीमत 35 रुपये है और फुटकर में 40 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. इसके साथ ही शिमला मिर्च के दाम आज चढ़े हैं. शिमला मिर्च आज थोक में 70 रुपये और फुटकर में 80 रुपये प्रति किलो बिक रही है.
निरंजनपुर सब्जी मंडी में आज संतरा थोक में 40 रुपये प्रति किलो जबकि फुटकर में 50 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. अनार थोक में 60-140 रुपये प्रति किलो जबकि फुटकर में 70-160 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है.