उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राजधानी दून में जानें क्या हैं आज फल और सब्जियों के दाम - देहरादून में फलों के दाम

आज देहरादून की निरंजनपुर मंडी में सब्जी, फल और राशन के दाम में मामूली बदलाव देखने को मिले हैं. आइये जानते हैं क्या हैं आज सब्जियों के दाम...

dehradun mandi
निरंजनपुर मंडी

By

Published : Feb 11, 2022, 11:01 AM IST

देहरादून:राजधानी देहरादून में सब्जी, फल और राशन के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता रहता है. निरंजनपुर मंडी में आज थोक में आलू 14 रुपये प्रति किलो और फुटकर में 18 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. वहीं, मंडी में प्याज की कीमत 32 रुपये है और फुटकर में 40 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. इसके साथ ही शिमला मिर्च के दाम आज चढ़े हैं. शिमला मिर्च आज थोक में 80 रुपये और फुटकर में 100 रुपये प्रति किलो बिक रही है.

पढ़ें:मसूरी में होटल पर कब्जे को लेकर मां-बेटों में विवाद, मारपीट का मुकदमा दर्ज

देहरादून में आज संतरा थोक में 40 रुपये प्रति किलो जबकि फुटकर में 50 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. अनार थोक में 70-140 रुपये प्रति किलो जबकि फुटकर में 80-160 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है.

सब्जियों के दाम

सब्जियों के दाम

फलों के दाम

फलों के दाम

राशन के दाम

राशन के दाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details