देहरादून:राजधानी देहरादून में फलों और सब्जियों के दाम में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. मंडी में आज आलू के थोक दाम में 3 रुपये की कमी देखने को मिली है. थोक में आलू 12 रुपये प्रति किलो बिक रहा है, जबकि फुटकर के दाम आज 20 रुपये ही बने हुए हैं. वहीं, टमाटर के थोक दाम में 5 रुपये और फुटकर में 10 रुपये की बढ़त देखने को मिली है. टमाटर थोक में 30 रुपये जबकि फुटकर में 40 रुपये प्रति किलो हो गया है. लौकी के दाम भी चढ़े हैं.
बात करें फलों के दाम की तो संतरा के दाम में काफी ज्यादा बढ़त देखने को मिली है. संतरा के थोक दाम 40 रुपये से बढ़कर 50-80 हो गया है. वहीं, फुटकर दाम में 60 से 100 के बीच बिक रहा है. वहीं, किन्नू के फुटकर दाम 40 रुपये से बढ़कर 50 रुपये प्रति किलो हो गए हैं.
पढ़ें- उत्तराखंड चुनाव में हवा हुए पलायन और आपदा जैसे मुद्दे, होने लगी तुष्टिकरण की राजनीति