उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: आलू और प्याज के दाम में आई गिवारट, 5 रुपये कम हुआ प्याज - Fruit Price in Dehradun

देहरादून में सब्जियों के दाम कम होने से लोगों को राहत मिली है. राजधानी देहरादून की सब्जी मंडी के आज के ताजा रेट इस प्रकार हैं.

Vegetable Price in Uttarakhand
देहरादून मंडी भाव

By

Published : Feb 1, 2022, 9:14 AM IST

देहरादून:राजधानी देहरादून में सब्जियों के दाम में गिरावट देखने को मिल रही है. निरंजनपुर मंडी में आज थोक में आलू 12 रुपये प्रति किलो और फुटकर में 18 रुपये प्रति किलो बिक रही है. तो वहीं, प्याज के थोक और फुटकर दाम में 5 रुपये की कमी देखने को मिली है. थोक प्याज की कीमत 25 रुपये और फुटकर में 30 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. इसके साथ ही शिमला मिर्च के दाम में आज चढ़े हैं. शिमला मिर्च आज थोक में 50 रुपये और फुटकर में 60 रुपये प्रति किलो बिक रही है.

देहरादून में आज संतरा थोक में 50 रुपये प्रति किलो जबकि फुटकर में 60 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. वहीं, कीवी के फुटकर दाम में 5 रुपये की कमी देखने को मिली है. आज फुटकर में कीवी 25 से 35 रुपये प्रति नग बिक रही है. इसके साथ ही अनार के फुटकर दाम में 20 रुपये की कमी देखने को मिली है. अनार 70 रुपये से लेकर 170 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है.

पढ़ें- मौनी अमावस्या 2022: श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी पर लगाई आस्था की डुबकी, पूरी होगी मुराद

सब्जियों के दाम

सब्जियों के दाम

फलों के दाम

फलों के दाम

खाद्यान्न के दाम

खाद्यान्न के दाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details