देहरादून:राजधानी देहरादून में सब्जियों के दाम में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है, जिससे आम आदमी को राहत मिली है. प्याज के थोक दाम में 5 रुपए की उछाल देखी गयी है. बीते रोज थोक प्याज की कीमत 30 रुपए थी, जो आज बढ़कर 35 रुपए पहुंच गई हैं. हालांकि, फुटकर में प्याज अभी भी 40 रुपए बिक रहा है. वहीं, आज हरी मिर्च के दाम बढ़े हैं. हरी मिर्च अभी तक फुटकर में 80 रुपए प्रति किलो में बिक रही थी लेकिन आज हरी मिर्च के दाम 90 रुपए प्रति किलो हो गए हैं.
हरी धनिया के थोक दाम घटे हैं. कल तक हरी धनियां 15 रुपए प्रति गुच्छा बिक रही थी लेकिन आज हरी धनिया की थोक कीमत 10 रुपए प्रति गुच्छी हो गई है. वहीं, फुटकर शिमला मिर्च के दाम कम हुए हैं. 60 रुपए प्रति किलो के भाव बिक रही शिमला मिर्च आज 50 रुपए प्रति किलो हो गई है.
देहरादून में आज संतरा थोक में 50 रुपए प्रति किलो जबकि फुटकर में 60 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. वहीं, कीवी के फुटकर दाम में 5 रुपए की कमी देखने को मिली है. आज फुटकर में कीवी 25 से 35 रुपए प्रति नग बिक रही है. इसके साथ ही अनार के फुटकर दाम में 20 रुपए की कमी देखने को मिली है. अनार 60 रुपए से लेकर 160 रुपए प्रति किलो तक बिक रहा है.