उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मौसम: प्रदेश के इन जिलों में होगी झमाझम बारिश - Uttarakhand Meteorological Department

प्रदेश में बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं. भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. विभिन्न पहाड़ी और मैदानी जनपदों में आज भी हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी.

News
मौसम न्यूज

By

Published : Aug 28, 2020, 7:01 AM IST

देहरादून: प्रदेश में बारिश का दौर जारी है, जिससे लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी और मैदानी जनपदों में आज भी हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी. मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के अनेक स्थानों में बारिश के एक या दो दौर हो सकते हैं.

मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के तहत आज विशेषकर पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली, टिहरी, पौड़ी, देहरादून और हरिद्वार जनपदों के अनेक स्थानों में बारिश लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती है.

पढ़ें-हिमालयी राज्यों में नंबर-1 पर उत्तराखंड, निर्यात तत्परता सूचकांक में हासिल किये 48.11 अंक

वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के कुछ दूरुस्थ पहाड़ी इलाकों में आज बारिश के साथ ही बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है. ऐसे में पर्वतीय इलाकों में रहने वाले लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है.

प्रदेश में ऐसा रहेगा तापमान

उत्तराखंड में ऐसा रहेगा तापमान.

ABOUT THE AUTHOR

...view details