देहरादून:प्रदेश में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है. वहीं दिन में गुनगुनी धूप का लोग मजा लेते दिखाई दे रहे हैं. वहीं सुबह-शाम ठंड बरकरार है. अभी लोगों को ठंड से राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई पर्वतीय जिलों में बारिश की आशंका जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया. साथ ही लोगों को सतर्क रहने की अपील की है.
बारिश और बिजली गिरने की संभावना:उत्तराखंड में इस बार बारिश और बर्फबारी कम हुई है. इससे किसान मायूस दिखाई दे रहे हैं. किसानों को सेब और अपनी फसल की पैदावार की चिंता सता रही है. इस सीजन में फसल की पैदावार के लिए किसान हिमपात और बारिश को काफी अच्छा मानते हैं. जिसका असर पैदावार पर पड़ता है. वहीं पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में दिन चढ़ने के साथ ही हल्की धूप खिल रही है, जिसका लोग लुत्फ उठाते दिख रहे हैं.
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार उत्तराखंड में आज उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग एवं बागेश्वर जिले के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश व देहरादून एवं टिहरी जनपद के कुछ स्थानों में बहुत हल्की से हल्की बारिश की संभावना है. वहीं मौसम विभाग ने इन जिलों में गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की भी संभावना जताई है. जिसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं प्रदेश के अन्य जनपदों में मौसम शुष्क रहने के आसार जताए हैं.
पढ़ें-Snowfall in Auli: उत्तराखंड के 'स्वर्ग' औली में बर्फबारी, खुशी से झूम उठे सैलानी
ऐसा रहेगा तापमान: तापमान की बात करें तो प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 18°C के आसपास रहने की संभावना जताई है. वहीं राजधानी देहरादून में अधिकतम तापमान 10.4°C और न्यूनतम तापमान 4°C के आसपास रहेगा. मौसम की बात करें तो प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 27°C और न्यूनतम 13 °C के आसपास रहने की संभावना जताई है. वहीं राजधानी देहरादून में अधिकतम तापमान 26.6°C और न्यूनतम तापमान 9.6°C के आसपास रहेगा. वहीं टिहरी में अधिकतम तापमान 16.6°C और न्यूनतम 5.9 °C रहेगा. वहीं मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 17.8°C और न्यूनतम 4.1 °C रहेगा.