उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Uttarakhand Snowfall: उत्तराखंड में सर्दी का सितम जारी, आज ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज - बर्फबारी

उत्तराखंड मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज प्रदेश के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में जहां भारी बर्फबारी के आसार हैं. तो वहीं, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है. वहीं, केदारनाथ धाम में इन दिनों भारी बर्फबारी हो रही है. मंदिर परिसर में कई फीट बर्फ जमा हो गई है.

Uttarakhand snowfall
उत्तराखंड बर्फबारी

By

Published : Jan 28, 2023, 8:09 AM IST

Updated : Jan 28, 2023, 8:20 AM IST

देहरादून:उत्तराखंड में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. बीते दिनों उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी के कारण पहाड़ से लेकर मैदान तक ठिठुरन बढ़ गई है. पिथौरागढ़ और मसूरी में न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण एक दो दिन भारी बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी के आसार है. बीते दिनों ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने से मैदानी क्षेत्रों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

कोहरा बढ़ा रहा लोगों की टेंशन:मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के मैदानी जनपदों में विशेषकर हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिलों के कुछ हिस्सों में कोहरा छाए रहने की संभावना है. मैदानी क्षेत्रों में कोहरा छाए रहने से लोगों को वाहन चलाने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. आने वाले दो दिनों बारिश और बर्फबारी होने से ठंड में और इजाफा हो सकता है. लगातार हो रही बर्फबारी के कारण व्यास घाटी में सुरक्षा एजेंसियों के साथ साथ ग्रामीणों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रदेश में पहाड़ से लेकर मैदान तक कड़ाके की सर्दी का सितम जारी है. ठंड से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते दिखाई दे रहे हैं. वहीं ठंड बढ़ने से लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं.
ये भी पढ़ें-UKSSSC News: 3 सालों में बेरोजगारों से 'सरकार' ने कमाये ₹20 करोड़, नौकरी देने में फिसड्डी!

उत्तराखंड में तापमान:राजधानी देहरादून आज अधिकतम तापमान 11°C और न्यूनतम तापमान 22°C रहेगा, मसूरी में अधिकतम तापमान 1°C और न्यूनतम तापमान 14°C, नैनीताल में अधिकतम तापमान 3°C और न्यूनतम तापमान 15°C, टिहरी में अधिकतम तापमान 4°C और न्यूनतम तापमान 17°C रहेगा. तो वहीं, मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 3°C और न्यूनतम तापमान 14°C के लगभग रहेगा.

Last Updated : Jan 28, 2023, 8:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details