देहरादून:उत्तराखंड में सर्दी का प्रकोप जारी है. प्रदेश के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में ठिठुरन बढ़ी है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर बदल सकता है. केदारनाथ धाम और बदरीनाथ धाम समेत ऊंची चोटियों पर भारी बर्फबारी के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के मैदानी क्षेत्रों में विशेषकर हरिद्वार और उधम सिंह नगर के कुछ हिस्सों में कोहरा छाने की संभावना है.
वहीं, गुरुवार से केदारनाथ धाम और बदरीनाथ धाम समेत ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का सिलिसला जारी है. चमोली जिले में बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब और औली समेत ऊंची चोटियों पर भी बर्फबारी हुई है. गंगोत्री धाम, हर की दून, दयारा बुग्याल, केदारकांठा, डोडीताल में भी बर्फबारी हुई है. नैनीताल जनपद की चोटियों पर बर्फबारी नहीं हुई है.
तापमान की बात करें तो देहरादून में आज अधिकतम तापमान 21°C और न्यूनतम तापमान 9°C के करीब रहेगा. मसूरी में अधिकतम तापमान 11°C और न्यूनतम तापमान -1°C रहेगा, नैनीताल में अधिकतम तापमान 14°C और न्यूनतम तापमान 3°C रहने के आसार हैं. टिहरी जनपद में अधिकतम तापमान 16°C और न्यूनतम तापमान 2°C रहेगा, मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 12°C और न्यूनतम तापमान 2°C रहेगा.
ये भी पढ़ें-Haath Se Haath Jodo: हाथ से हाथ जोड़ो अभियान से कांग्रेस को काफी उम्मीदें, सक्रिय दिखे पूर्व मंत्री हरक सिंह
पहाड़ से लेकर मैदान तक बढ़ी ठिठुरन:मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण पहाड़ से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक सर्दी का प्रकोप बढ़ा है. वहीं, कुछ जगहों पर बारिश और ओले गिरने से तापमान नीचे गिरा है, जिससे लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं. मैदानी क्षेत्रों में कोहरा छाने से राहगीरों के लिए परेशानी बढ़ी है. विजिबिलिटी कम होने के कारण वाहन जैसे रेंग कर चल रहे हैं. सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं.