उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में आज ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज, पहाड़ों में लगातार लुढ़क रहा पारा - पहाड़ों में लगातार लुढ़क रहा पारा

उत्तराखंड में आज मौसम साफ रहेगा,लेकिन मैदानी इलाकों में कुहासा परेशानी बढ़ा सकता है. पहाड़ों की बात करें तो सुबह-शाम काफी ठंड पड़ रही है. इसके अलावा तापमान में भी लगातार गिरावट आ रही है.

uttarakhand weather news
उत्तराखंड मौसम

By

Published : Nov 20, 2022, 9:24 AM IST

देहरादूनःउत्तराखंड में अब ठंडक बढ़ने लगी है. खासकर पहाड़ी इलाकों में ग्रामीणों को सुबह शाम ठिठुरन का सामना करना पड़ रहा है. जबकि, मैदानी इलाकों में भी कोहरे का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग की मानें तो आज प्रदेश में मौसम साफ रहेगा.

उत्तराखंड मौसम विभाग (Uttarakhand Meteorological Department) के मुताबिक, आज मौसम शुष्क रहेगा. इसके अलावा आसमान भी साफ रहेगा. जबकि, मैदानी इलाकों में सुबह और शाम कोहरा रहने की संभावना है. पहाड़ी इलाकों में ठंड में लगातार इजाफा हो रहा है. जिससे तापमान में लगातार गिरावट आ रही है.

तापमान
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में मॉनसून बदल रहा ट्रेंड, बारिश की टेढ़ी चाल बन रही 'आफत'

बता दें कि बीते दिनों केदारनाथ, बदरीनाथ समेत पिथौरागढ़ जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई थी. जिससे पारा काफी गिर गया था. हालांकि, अभी कुछ दिनों तक प्रदेश में मौसम साफ रहेगा, लेकिन काश्तकार बारिश का इंतजार कर रहे हैं. ताकि, रबी की फसलों को पर्याप्त पानी मिल सके.

देहरादून का मौसमःदेहरादून में आज मुख्यतः आसमान साफ रहेगा. सुबह के समय कुहासा रहने की संभावना है. तापमान की बात करें तो आज देहरादून में अधिकतम तापमान 26°C और न्यूनतम तापमान 10°C के आस पास रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details