देहरादून:उत्तराखंड में बारिश (heavy rain in uttarakhand) के साथ बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. उच्च हिमालयी क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हो रही है. वहीं मौसम विभाग (Uttarakhand Meteorological Department ) के अनुसार आज उत्तराखंड के कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश हो सकती है. वहीं मौसम विभाग ने बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है.
उत्तराखंड मौसम विभाग (Uttarakhand Meteorological Department) के मुताबिक, आज भी कुमाऊं और गढ़वाल के जिलों में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा आकाशीय बिजली चमकने की आशंका है. जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड में मॉनसून अपनी विदाई पर है. बीते दिनों मौसम का तल्ख मिजाज देखने को मिला था. उच्च हिमालयी क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हो रही है.
उत्तरकाशी में ट्रेकिंग और पर्वतारोहण पर रोक: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अगले तीन दिनों को लेकर मौसम पूर्वानुमान जारी किया है. जिसके अनुसार गढ़वाल मंडल के कुछ जनपदों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं उत्तरकाशी जनपद के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है. इसके चलते डीएम अभिषेक रुहेला ने ट्रेकिंग व पर्वतारोहण दलों की सुरक्षा के को देखते हुए ट्रेकिंग व पर्वतारोहण गतिविधियां बंद रखने का निर्णय लिया. आदेश के अनुसार, इस दौरान किसी भी दल को ट्रेकिंग व पर्वतारोहण के लिए अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी. जिलाधिकारी ने बताया कि उच्च हिमालय क्षेत्र में पहले से ट्रेकिंग व पर्वतारोहण के लिए गए दलों को भी मौसम संबंधी जानकारी दी जा रही है. जिससे वह सुरक्षित स्थानों पर रुक सकें.
पढ़ें-उत्तरकाशी एवलॉन्च: अब तक 7 शव बरामद, 8 लोग रेस्क्यू, 25 लापता, ये हैं पर्वतारोहियों के नाम, PM ने जताया दुख
देहरादून का मौसमः देहरादून में आज मुख्यतः आसमान साफ रहने से आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों में गरज के साथ बारिश हो सकती है. वहीं, तापमान की बात करें तो आज देहरादून में अधिकतम तापमान 32°C और न्यूनतम 21°C तक रहेगा.