उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए उत्तराखंड में आज कैसा रहेगा मौसम - उत्तराखंड में मॉनसून

उत्तराखंड में आज मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन आगामी चार अक्टूबर से एक बार फिर से बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. साथ ही बिजली भी गिर सकती है.

uttarakhand weather news
Etv Bharat

By

Published : Oct 2, 2022, 6:31 AM IST

देहरादूनःउत्तराखंड में आज बारिश से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग की मानें तो आज प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि, आगामी चार अक्टूबर से मौसम फिर करवट बदल सकता है. ऐसे में फिर से भारी बारिश का दौर देखने को मिल सकता है.

उत्तराखंड मौसम विभाग (Uttarakhand Meteorological Department) के मुताबिक, आज मौसम शुष्क रहेगा. बीते दिनों उत्तराखंड में बारिश का दौर देखने को मिला था. आज बारिश की कोई संभावना नहीं है, लेकिन चार अक्टूबर को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. खासकर उधम सिंह नगर, चंपावत और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. साथ ही आकाशीय बिजली गिर सकती है.
ये भी पढ़ेंःकेदारनाथ एवलॉन्च: सरकार ने गठित की कमेटी, नदियों के जलस्तर पर भी नजर

देहरादून का मौसमः देहरादून में आज मुख्यतः आसमान साफ रहने से आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. तापमान की बात करें तो आज देहरादून में अधिकतम तापमान 32°C और न्यूनतम तापमान 22°C रहेगा. बीती रोज भीमताल में 33.5 (mm), नैनीताल में 27 (mm), जौलीग्रांट में 26.5 (mm) और मुक्तेश्वर में 16.4 (mm) बारिश दर्ज की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details