उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए उत्तराखंड में आज कैसा रहेगा मौसम

उत्तराखंड में बारिश से राहत मिलती नहीं दिख रही है. आज भी बारिश होने की आशंका (Rain alert in Uttarakhand) है. खासकर पहाड़ी इलाकों में बौछार हो सकती है. हालांकि, मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा.

Rain alert in Uttarakhand
उत्तराखंड में मौसम का हाल

By

Published : Sep 28, 2022, 6:27 AM IST

देहरादूनःउत्तराखंड में मॉनसून की बौछार जारी है. मौसम विभाग की मानें तो आज भी पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. हालांकि, आज कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. वहीं, 30 सितंबर से बारिश का दौर थम सकता है.

उत्तराखंड मौसम विभाग (Uttarakhand Meteorological Department) के मुताबिक, आज भी पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा गर्जन के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. मैदानी इलाकों में आज मौसम शुष्क रहेगा.

तापमान.

ये भी पढ़ेंःपिथौरागढ़ की इस रोड पर लगातार गिर रहे पत्थर, देखें लैंडस्लाइड की खौफनाक तस्वीरें

देहरादून का मौसमः देहरादून में आज मुख्यतः आसमान साफ रहने से आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों में गर्जन वाले बादल विकसित होने की संभावना है. वहीं, तापमान की बात करें तो आज देहरादून में अधिकतम तापमान 32°C और न्यूनतम तापमान 21°C रहेगा. बीती रोज ज्योलीकोट में 20.5 (mm) बारिश दर्ज की गई.

बारिश के दौरान बरतें ये सावधानियां-
1. मौसम पूर्वानुमान पर नजर रखें.
2. बरसात में नदी-नालों से दूर रहें.
3. नदियों और गदेरों में नहाने से परहेज करें.
4. बरसात के दौरान सड़कों पर सावधानीपूर्वक आवाजाही करें.
5. तेज बारिश या कोहरे में वाहनों की लाइटें ऑन रखें.
6. संवेदनशील पहाड़ी ढलानों पर जाने से बचें.
7. जलभराव की स्थिति में तालाब और पोखरों आदि से दूर रहें.
8. मॉनसून के दौरान भूस्खलन क्षेत्र से दूर रहें.
9. बिजली चमकने के दौरान पेड़ों से दूर रहें.
10. नदी का जलस्तर बढ़ने पर सुरक्षित स्थान पर चले जाएं.
11. यदि आपके घर गदेरे या नदी के पास हैं तो विशेष सतर्कता बरतें.
12. आपातकालीन नंबर को हमेशा अपने पास रखें.
13. अपने घर पर एक आपातकालीन किट तैयार रखें.
14. किसी भी आपात स्थिति में तत्काल सूचना कंट्रोल रूम को दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details