देहरादून: उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. बारिश से जनजीवन प्रभावित है. साथ ही बारिश से पर्वतीय इलाकों के साथ-साथ मैदानी क्षेत्रों में भी ठंड बढ़ गई है. पहाड़ों में मौसम विभाग ने बारिश को देखते हुए आज भी अलर्ट (Meteorological Department issued rain alert) जारी किया है. उत्तराखंड मौसम विभाग (Uttarakhand Meteorological Department ) ने आज प्रदेश के बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़ और नैनीताल में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली के साथ तेज बारिश की संभावना भी है. इसके अलावा मौसम विभाग ने अपने एक हफ्ते तक प्रदेश में बारिश होने की संभावना भी जताई है.
सावधान! उत्तराखंड के इन जिलों में आज भारी बारिश की संभावना, येलो अलर्ट जारी - उत्तराखंड में मॉनसून
मौसम विभाग ने आज प्रदेशभर में बारिश का अलर्ट जारी किया है. बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश में येलो अलर्ट जारी (YELLOW Alert in Uttarakhand) किया है. साथ ही नदी नालों के किनारे और पर्वतीय क्षेत्रों में संवेदनशील इलाकों से दूर रहने की सलाह दी है.
मौसम विभाग की मानें तो कुमाऊं के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश (heavy Rain in uttarakhand) की संभावना है. इसी के साथ कई मैदानी जिलों में भी गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश की आशंका है. भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है. बता दें कि उत्तराखंड में मौसम का मिजाज तल्ख है. रुक रुक-कर बारिश (Uttarakhand rain) का दौर जारी है. जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में अगले एक हफ्ते तक जमकर बरसेंगे बदरा, 30 सितंबर तक विदा होगा मानसून
मौसम विभाग की मानें तो आज राजधानी देहरादून के आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बौछारें पड़ने की संभावना बनी हुई है. प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 31°C और न्यूनतम तापमान 23°C के लगभग रहेगा. तो वहीं, राजधानी देहरादून में आधिकतम तापमान 33°C और न्यूनतम तापमान 23°C के करीब रहेगा.