उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के 4 जिलों में भारी बारिश की संभावना, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज मैच पर पड़ सकता है असर - इन जिलों में बरसेंगे बदरा

मौसम विभाग ने आज प्रदेशभर में बारिश का अलर्ट जारी किया है. बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश में येलो अलर्ट जारी (YELLOW Alert in Uttarakhand) किया है. साथ ही नदी नालों के किनारे और पर्वतीय क्षेत्रों में संवेदनशील इलाकों से दूर रहने की सलाह दी है. देहरादून में होने वाले रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series 2022) के सीजन-2 मैच होने हैं. ऐसे में बारिश देहरादून में होने मैचों पर खलल डाल सकती है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 21, 2022, 6:57 AM IST

Updated : Sep 21, 2022, 11:21 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. बारिश से जनजीवन प्रभावित है. साथ ही बारिश से पर्वतीय इलाकों के साथ साथ मैदानी क्षेत्रों में भी ठंड बढ़ गई है. पहाड़ों में मौसम विभाग ने बारिश को देखते हुए आज भी अलर्ट (Meteorological Department issued rain alert) जारी किया है. उत्तराखंड मौसम विभाग (Uttarakhand Meteorological Department ) ने आज प्रदेश के बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़, नैनीताल में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा पर्वतीय इलाकों में कहीं कहीं आकाशीय बिजली के साथ तेज बारिश की संभावना भी है. दूसरी तरफ देहरादून में होने वाले रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series 2022) के सीजन-2 मैच होने हैं. ऐसे में बारिश देहरादून में होने मैचों पर खलल डाल सकती है.

मौसम विभाग की मानें तो कुमाऊं के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश (heavy Rain in uttarakhand) की संभावना जताई है. इसी के साथ कई मैदानी जिलों में भी गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश की आशंका है. इसी के तहत मौसम विभाग ने बारिश को लेकर प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है. बता दें कि उत्तराखंड में मौसम का मिजाज तल्ख है. रुक रुक-कर बारिश (Uttarakhand rain) का दौर जारी है. जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

तापमान.
ये भी पढ़ेंः बारिश के चलते गंगोत्री व यमुनोत्री हाईवे बंद, यात्रियों को एहतियातन सुरक्षित स्थानों पर रोका

मौसम विभाग की मानें तो आज राजधानी देहरादून के आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बौछारें पड़ने की संभावना बनी हुई है. प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 33°C और न्यूनतम तापमान 23°C के लगभग रहेगा.

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीजःआज से रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के सीजन-2 के तहत देहरादून के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम (Rajiv Gandhi Cricket Stadium) में 8 मैच खेले जाने हैं. सोमवार से टीमों का देहरादून पहुंचना जारी है. आज इंडिया लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स का मैच होना है. ऐसे में देहरादून में हल्की बारिश मैच में खलल डाल सकती है.

Last Updated : Sep 21, 2022, 11:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details