देहरादून: उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. बारिश से जनजीवन प्रभावित है. साथ ही बारिश से पर्वतीय इलाकों के साथ साथ मैदानी क्षेत्रों में भी ठंड बढ़ गई है. पहाड़ों में मौसम विभाग ने बारिश को देखते हुए आज भी अलर्ट (Meteorological Department issued rain alert) जारी किया है. उत्तराखंड मौसम विभाग (Uttarakhand Meteorological Department ) ने आज प्रदेश के बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़, नैनीताल में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा पर्वतीय इलाकों में कहीं कहीं आकाशीय बिजली के साथ तेज बारिश की संभावना भी है. दूसरी तरफ देहरादून में होने वाले रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series 2022) के सीजन-2 मैच होने हैं. ऐसे में बारिश देहरादून में होने मैचों पर खलल डाल सकती है.
मौसम विभाग की मानें तो कुमाऊं के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश (heavy Rain in uttarakhand) की संभावना जताई है. इसी के साथ कई मैदानी जिलों में भी गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश की आशंका है. इसी के तहत मौसम विभाग ने बारिश को लेकर प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है. बता दें कि उत्तराखंड में मौसम का मिजाज तल्ख है. रुक रुक-कर बारिश (Uttarakhand rain) का दौर जारी है. जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.