उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Weather Report: इन तीन जनपदों में भारी बारिश की संभावना, येलो अलर्ट जारी

उत्तराखंड में मौसम फिर करवट बदलने लगा है. ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की धूप के साथ बादल मंडरा रहे हैं. पहाड़ी जनपदों में तेज बौछारों का दौर जारी है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के तीन जनपदों में भारी बारिश की संभावना को लेकर येलो अलर्ट (Yellow Alert in Uttarakhand) जारी किया है.

uttarakhand
उत्तराखंड मौसम

By

Published : Sep 10, 2022, 7:01 AM IST

देहरादून:उत्तराखंड मौसम विभाग ने नैनीताल, बागेश्वर और चमोली जनपदों में कहीं-कहीं अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना जताई है. इसे देखते हुए इन जिलों के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert in Uttarakhand) जारी किया गया है. इन जिलों में आज मौसम दुश्वारियां बढ़ाएगा. भारी बारिश की संभावना को देखते हुए शासन, जिला प्रशासन के साथ ही आपदा प्रबंधन से जुड़े अफसरों को 24 घंटे सतर्क रहने को कहा गया है.

उत्तराखंड मौसम विभाग के मुताबिक नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर में 24 घंटे में भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए नदियों, नालों के किनारे बसे लोगों के साथ ही भूस्खलन संभावित इलाकों के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. इन जनपदों में भूस्खलन की घटनाएं बढ़ सकती हैं. ऐसे में वाहन चालकों से ड्राइव करते समय सतर्कता बरतने की जरूरत है. तो वहीं, आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा गया है.

प्रदेश में आज का तापमान

प्रदेश में आज का तापमान: समान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 32°C और न्यूनतम तापमान 23°C के लगभग रहेंगे. देहरादून में अधिकतम तापमान 29°C और न्यूनतम तापमान 23°C के करीब रहेगा. तो वहीं, नैनीताल में अधिकतम तापमान 21°C और न्यूनतम तापमान 15°C के करीब रहेगा.
पढ़ें-Uttarakhand Cabinet: धामी कैबिनेट का बड़ा फैसला, UKSSSC की 5 परीक्षाएं निरस्त, UKPSC के हवाले 7000 पदों की भर्तियां

उत्तराखंड में मॉनसून समाप्ति की ओर है फिर भी मौसम का मिजाज तल्ख बना हुआ है. रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है. आज भी मौसम विभाग ने बारिश की आशंका जताई है, जिससे साफ है कि लोगों को अभी बारिश से राहत मिलने वाली नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details