देहरादून:मॉनसून सीजन समाप्ति की ओर है फिर भी उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है. उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज प्रदेश पहाड़ी और मैदानी जनपदों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने के साथ ओलावृष्टि और तीव्र बौछार की संभावना जताई है. इसके लिए मौसम विभाग ने आज येलो अलर्ट (Yellow Alert in Uttarakhand) जारी किया है.
राजधानी देहरादून समेत आसपास के इलाकों में मौसम का कहर जारी है. रविवार को सुबह चटख धूप खिलने के बाद दोपहर में मौसम ने करवट बदली. शाम तक बारिश का दौर जारी रहा. करीब 15 दिन पहले मालदेवता से सटी बांदल घाटी में मची तबाही के बाद फिर से यहां कई गांव खतरे की जद में हैं. भारी बारिश के कारण बांदल और सौंग नदी उफान पर आ गईं. भारी बारिश को देखते हुए मसूरी क्षेत्र, देहरादून, सहस्त्रधारा क्षेत्र, मालदेवता क्षेत्र के सभी शिक्षण संस्थान आज बंद रहेंगे. मुख्य शिक्षा अधिकारी मुकुल सती ने भारी बारिश के अंदेशे के बीच मसूरी क्षेत्र, देहरादून, सहस्त्रधारा क्षेत्र, मालदेवता क्षेत्र के सभी शिक्षण संस्थान आज बंद रखने का आदेश दिया है.