देहरादून:उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही 36 घंटों से हो बारिश के कारण (Uttarakhand Heavy Rain) नदी नालों का जलस्तर बढ़ गया है. वहीं, आज भी मौसम विभाग ने प्रदेश के तीन पर्वतीय जनपदों में भारी बारिश की संभावना जताई थी. मौसम विभाग के मुताबिक (Uttarakhand Meteorological Department) पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं तीव्र बौछार के साथ बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा कुछ मैदानी इलाकों में गरज के साथ-साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके तहत मौसम विभाग ने येलो अलर्ट (weather department yellow alert) जारी किया है.
उत्तराखंड में मौसम (Uttarakhand weather) का मिजाज पल-पल बदल रहा है. उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज प्रदेश के विभिन्न जनपदों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बौछार की संभावना (Rain in Uttarakhand ) जताई थी. उत्तराखंड के पर्वतीय और मैदानी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. मौसम विभाग ने आज राजधानी पिथौरागढ़ के साथ ही चमोली, बागेश्वर में बारिश की संभावना जताई है. भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट (Yellow alert in Uttarakhand) जारी किया है. इसके साथ ही मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं गरज के साथ ही तीव्र बौछार की संभावना जताई है.