उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मौसम विभाग का अनुमान निकला सही, पहाड़ी जिलों में हो रही मूसलाधार बारिश - today uttarakhand weather report

मौसम विभाग ने आज राजधानी देहरादून के साथ ही चमोली, बागेश्वर में बारिश की संभावना जताई थी. अनुमान के अनुसार ही बारिश हो रही है. भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं बिजली गिरने की आशंका है.

weather report
उत्तराखंड मौसम

By

Published : Aug 20, 2022, 8:33 AM IST

देहरादून:उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण (Uttarakhand Heavy Rain) नदी नालों का जलस्तर बढ़ गया है. वहीं, आज भी मौसम विभाग ने प्रदेश के तीन पर्वतीय जनपदों में आकाशीय बिजली गिरने के साथ ही भारी बारिश की संभावना जताई थी. मौसम विभाग के मुताबिक (Uttarakhand Meteorological Department) मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना थी. जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट (weather department yellow alert) जारी किया है. अनुमान के अनुसार भारी बारिश जारी है.

उत्तराखंड में मौसम (Uttarakhand weather) का मिजाज पल-पल बदल रहा है. उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज प्रदेश के विभिन्न जनपदों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बौछार की संभावना (Rain in Uttarakhand ) जताई थी. उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. मौसम विभाग ने आज राजधानी देहरादून के साथ ही चमोली, बागेश्वर में बारिश की संभावना जताई जो सच साबित हुई है. भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट (Yellow alert in Uttarakhand) जारी किया है. इसके साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं बिजली गिरने के साथ ही गरज के साथ तेज बौछार की संभावना जताई है.
पढ़ें-बारिश का असर, देहरादून मसूरी रोड पर हुआ भूस्खलन, खिचड़ी नदी का भी बढ़ा जलस्तर

देहरादून के रायपुर सरखेत गांव में भारी बारिश से बादल फटने की घटना सामने आई है. सूचना के बाद एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं. वहीं देहरादून के गजिया वाला क्षेत्र में काली मंदिर के पास भी बारिश के कारण मौसमी नाला उफान पर रहा. इस दौरान लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करान पड़ा. पहाड़ों की रानी मसूरी में भी बीते शाम के समय हुई तेज बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. जिससे जनजीवन पूरी तरीके से अस्त-व्यस्त हो गया. सितारगंज और नानकमत्ता क्षेत्र में भी डेढ़ घण्टे की मूसलाधार बारिश से जगह जगह जलभराव हो गया. रामनगर के क्यारी गांव में बारिश से खिचड़ी नदी का जलस्तर एकाएक बढ़ गया.

देहरादून का मौसमः देहरादून में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, तापमान की बात करें तो आज देहरादून में अधिकतम तापमान 29°C और न्यूनतम तापमान 24°C रहेगा.

तापमान.

ABOUT THE AUTHOR

...view details