देहरादूनःप्रदेश में बारिश (Uttarakhand rain) का दौर जारी है. बारिश की वजह से संवेदनशील स्थानों पर भूस्खलन, चट्टान गिरने के कारण मार्ग बाधित हो रहे हैं, जिस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा कुछ स्थानों पर नालों और नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी, साथ ही निचले इलाकों में जलजमाव की समस्या देखने को मिल रही है. वहीं प्रदेश की कई नदियों का जलस्तर बढ़ा गया है और खतरे के निशान के ऊपर या आसपास पहुंच गया है. उत्तराखंड मौसम विभाग ने फिलहाल आज बारिश को लेकर कोई भी अलर्ट जारी नहीं किया है.
गौर हो कि प्रदेश में अभी भी बारिश का सिलसिला (rain in Uttarakhand) जारी रहेगा. मौसम विभाग ने राज्य के कुछ क्षेत्रों में हल्की से बहुत हल्की बारिश की संभावना जताई है. मौसम केंद्र देहरादून (Uttarakhand Meteorological Department) ने उत्तराखंड के कई जिलों में आज बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज भी पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ स्थानों और मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. लेकिन आज मौसम विभाग ने कोई अलर्ट जारी नहीं किया है.
पढ़ें- मसूरी में निर्माणाधीन होटल का पुश्ता ढहने से मकान क्षतिग्रस्त, लोगों ने भाग कर बचाई जान देहरादून का मौसमः देहरादून में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, तापमान की बात करें तो आज देहरादून में अधिकतम तापमान 34°C और न्यूनतम तापमान 24°C रहेगा. बीती रोज पिथौरागढ़ में 5.2 (mm) बारिश दर्ज की गई.
बरसात के दौरान बरतें ये सावधानियां-
1. मौसम पूर्वानुमान पर नजर रखें.
2. बरसात में नदी-नालों से दूर रहें.
3. नदियों और गदेरों में नहाने से परहेज करें.
4. बरसात के दौरान सड़कों पर सावधानीपूर्वक आवाजाही करें.
5. तेज बारिश या कोहरे में वाहनों की लाइटें ऑन रखें.
6. संवेदनशील पहाड़ी ढलानों पर जाने से बचें.
7. जलभराव की स्थिति में तालाब और पोखरों आदि से दूर रहें.
8. मॉनसून के दौरान भूस्खलन क्षेत्र से दूर रहें.
9. बिजली चमकने के दौरान पेड़ों से दूर रहें.
10. नदी का जलस्तर बढ़ने पर सुरक्षित स्थान पर चले जाएं.
11. यदि आपके घर गदेरे या नदी के पास हैं तो विशेष सतर्कता बरतें.
12. आपातकालीन नंबर को हमेशा अपने पास रखें.
13. अपने घर पर एक आपातकालीन किट तैयार रखें.
14. किसी भी आपात स्थिति में तत्काल सूचना कंट्रोल रूम को दें.