उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में मौसम विभाग का येलो अलर्ट, इन जिलों में भारी बारिश का अनुमान

सम विभाग ने आज राजधानी देहरादून और उत्तरकाशी जनपदों में भारी बारिश की संभावना जताई है. भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

today uttarakhand weather report
today uttarakhand weather report

By

Published : Aug 11, 2022, 6:29 AM IST

Updated : Aug 11, 2022, 8:33 AM IST

देहरादून:उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. मौसम विभाग ने आज राजधानी देहरादून और उत्तरकाशी जनपदों में भारी बारिश की संभावना जताई है. भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट (Yellow alert in Uttarakhand) जारी किया है. इसके साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गरज के साथ तेज बौछार की संभावना जताई है.

पहाड़ों में भूस्खलन के चलते संपर्क मार्ग लगातार बाधित हो रहे हैं. तो वहीं, मैदानी इलाकों में जलभराव के कारण लोगों को आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है. पहाड़ों में भारी बारिश के वजह से नदी नालों का जलस्तर भी बढ़ गया है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने पर्वतीय क्षेत्रों में यात्रा के दौरान सावधानी बरतने की संभावना जताई है.

शहरों का तापमान.
पढ़ें- कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में मजार के मामले में एक्शन में अधिकारी, ऑफिसियल्स को भेजी जानकारी

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश में अगले तीन चार दिन तक हल्का उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. प्रदेश मेंअधिकतम तापमान 31°C और न्यूनतम तापमान 23°C के करीब रहेगा. तो वहीं, राजधानी देहरादून में आज अधितम तापमान 31°C के करीब रहेगा.

Last Updated : Aug 11, 2022, 8:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details