देहरादून:उत्तराखंड मौसम विभाग ने फिलहाल बारिश को लेकर कोई भी अलर्ट जारी नहीं किया है. पूरे राज्य में करीब दो हफ्ते के बारिश के हाई अलर्ट के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है. हालांकि, इसके बावजूद प्रदेश में अभी भी बारिश का सिलसिला (rain in Uttarakhand) जारी रहेगा. मौसम विभाग ने राज्य के कुछ क्षेत्रों में हल्की से बहुत हल्की बारिश की संभावना जताई है.
Weather Report: उत्तराखंड में झमाझम बरसेंगे मेघ, रहिए सतर्क - rain in Uttarakhand
मौसम विभाग ने आज प्रदेश में बारिश का कोई अलर्ट (uttarakhand weather report) जारी नहीं किया है. ऐसे में लोगों ने राहत की सांस ली है. हालांकि, प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बहुत हल्की से हल्की बौछार की संभावना है.
तापमान की बात करें तो राजधानी देहरादून में आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा. मौसम विभाग की मानें तो तापमान में दो डिग्री की बढ़ोत्तरी हुई है. अगले एक दो दिन में तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक और उछाल की संभावना है.
प्रदेश के पहाड़ी जिलों में लगातार बारिश का दौर जारी है. इसके साथ ही भूस्खलन की घटनाएं भी सामने आ रही हैं. बीते रोज पिथौरागढ़ के तवाघाट में भी लैंडस्लाइड की घटना हुई. बीते रोज प्रदेश में बारिश के कारण 200 से ज्यादा सड़कें बंद रहीं, जिनको खोलने की कार्रवाई की गई.