देहरादून:उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण नदी नालों का जलस्तर बढ़ गया है. तो वहीं, गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से मैदानी क्षेत्रों में लोगों को परेशानी में डाल दिया है. गंगा नदी के किनारे बसे गांवों को सतर्क कर दिया गया है. आज भी मौसम विभाग ने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बहुत हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक राज्य के मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. हालांकि, गरज के हल्की बारिश ( Alert of rain in Uttarakhand) की संभावना है. प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 34°C और न्यूनतम तापमान 23°C के करीब रहेगा.
प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में तापमान की बात करें तो राजधानी देहरादून में आज अधिकतम तापमान 32°C और न्यूनतम तापमान 25°C के आसपास रहेगा, जबकि हरिद्वार में अधिकतम तापमान 33°C और न्यूनतम तापमान 26°C रहेगा. नैनीताल में आज अधिकतम तापमान 23°C और न्यूनतम तापमान 17°C रहेगा.
पढ़ें-
मसूरी में रोडवेज की बस दुर्घटनाग्रस्त, यात्रियों ने खिड़कियों से कूदकर बचाई जान वहीं चंपावत में जिला प्रशासन ने राष्ट्रीय राजमार्ग-09 को जनता के लिए खोल दिया है. चंपावत राजमार्ग भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन से 6 अगस्त की रात से स्वल्ला-कोट अमोदी के पास बंद था.
गंगनहर में सिल्ट:इन दिनों पहाड़ों पर हो रही मूसलाधार बारिश के बाद गंग नहर में भारी मात्रा में सिल्ट आ गया है. जिसके चलते यूपी सिंचाई विभाग ने हरिद्वार से कानपुर तक जाने वाली गंग नहर को बंद कर दिया है. इस नहर के बंद होने से कानपुर तक की गंग नहर सूख गई है. वहीं, सिंचाई विभाग के अधिकारी अब गंग नहर में सिल्ट हटाने की बात कह रहे हैं.