देहरादून:उत्तराखंड में मॉनसून की बारिश का दौर जारी है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट (Orange alert in Uttarakhand) जारी किया है. इसके अलावा राजधानी देहरादून, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जनपदों में भी भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है. इसके लिए येलो अलर्ट (yellow alert in uttarakhand) जारी हुआ है.
भारी बारिश की वजह से संवेदनशील स्थानों पर मध्यम से बड़े भूस्खलन और चट्टान गिरने के कारण कहीं-कहीं सड़कों में अवरोध का अनुमान है. इसके अलावा कुछ स्थानों पर नालों और नदियों के जलस्तर में बढ़ोत्तरी होगी. निचले इलाकों में जलजमाव होने की संभावना है. पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण राज्य की कई नदियों में जलस्तर बढ़ा गया है.
पढ़ें -शराबियों का हुआ यमराज से सामना! किस्मत अच्छी थी जो बच गए, देखें वीडियो