देहरादून:उत्तराखंड में मौसम (Uttarakhand weather) का मिजाज तल्ख है. लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई संपर्क मार्ग बाधित होने से लोगों को परेशानी से दो-चार होना पड़ रहा है. वहीं उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज फिर प्रदेश के कई जनपदों में भारी बारिश की संभावना जताई है. लेकिन मौसम विभाग ने आज कोई अलर्ट जारी नहीं किया है. वहीं, पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बारिश होने से नदी-नाले उफान पर चल रहे हैं.
उत्तराखंड मौसम विभाग ने राजधानी देहरादून समेत टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर में भारी बारिश की संभावना जताई है. उत्तराखंड मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के पर्वतीय जनपदों में गर्जन के साथ तीव्र बौछार पड़ सकती है. गढ़वाल और कुमाऊं के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
बारिश से पहाड़ी क्षेत्रों में नाले और नदियों का जलस्तर बढ़ सकता है. ऐसे में नदी-नालों के आसपास बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है. देहरादून की बात करें तो आज आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वहीं, तापमान की बात करें तो आज देहरादून में अधिकतम तापमान 32°C और न्यूनतम तापमान 24°C रहेगा.
पढ़ें-भूस्खलन की चपेट में आई ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के टनल की सेफ्टी दीवार