देहरादून/टिहरी:उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी जनपदों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. भारी बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश के पहाड़ी जनपदों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. तो वहीं, मैदानी क्षेत्रों में भारी बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश की चलते नदी और नाले उफान पर आ सकते हैं, जो खतरनाक साबित हो सकते हैं. इसलिए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.
टिहरी जिले में लगातार बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जिले में 11 ग्रामीण सड़कें और दो राज्य सड़कें बंद हो गई हैं. इन मार्गों के बंद होने से लोग परेशान है. तेज बारिश के कारण कई रास्ते टूट गए हैं, तो कहीं सड़कें पूरी तरह से ध्वस्त हो गई हैं.