देहरादूनःउत्तराखंड में झमाझम बारिश हो रही है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं तीव्र बौछार होने की संभावना है. तो वहीं, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और बागेश्वरमें भारी बारिश की संभावना है. इन जनपदों में भारी बारिश की चेतावनी के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
उत्तराखंड मौसम विभाग के मुताबिक कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली और तीव्र बौछार पड़ सकती है. भारी बारिश के मद्देनजर आज विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. बारिश से पहाड़ी क्षेत्रों में नाले और नदियों का जलस्तर बढ़ सकता है. ऐसे में नदी-नालों के आसपास बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है.
पढ़ें- इंटरनेशनल फर्जी कॉल सेंटर: 15 आरोपी भेजे गए जेल, हवाला-मनी लॉन्ड्रिंग की आशंका, हो सकती है ED की एंट्री