उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में आफत की बारिश!, आज इन 6 जिलों में जारी है ऑरेंज अलर्ट -

उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 6 जनपदों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है. इसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बारिश के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में भूस्खलन की आशंका है.

today uttarakhand weather report
उत्तराखंड में आफत की बारिश.

By

Published : Jul 21, 2022, 6:34 AM IST

देहरादूनःउत्तराखंड में इन दिनों झमाझम बारिश हो रही है. मौसम विभाग की मानें तो आज भी प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है. चेतावनी के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर आ सकते हैं. साथ ही भूस्खलन भी आशंका जताई है. ऐसे में लोगों को विशेष सावधानी बरतनी होगी.

उत्तराखंड में आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, नैनीतालऔर पिथौरागढ़ जनपदों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है. ऐसे में मौसम विभाग (Uttarakhand Meteorological Department) ने चेतावनी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही प्रदेश में विभिन्न जगहों पर हल्की से तीव्र बौछार की संभावना भी जताई गई है.

देहरादून की बात करें तो आज बहुत भारी बारिश हो सकती है. वहीं, तापमान की बात करें तो आज देहरादून में अधिकतम तापमान 27.9°C और न्यूनतम तापमान 22.6°C रहेगा. तो वहीं, पंतनगर में अधिकतम तापमान 28.2°C और न्यूनतम तापमान 26.4°C रहने के आसार हैं.

प्रदेश के विभिन्न इलाकों का तापमान.

मॉनसून निपटने के लिए ऊर्जा निगम की तैयारीःउत्तराखंड में मॉनसून की बारिश से कई जगहों पर नुकसान की खबरें हैं. ऐसे में ऊर्जा विभाग ने आपदा जैसे हालातों के लिए अपनी तैयारियों से जुड़ी जानकारी साझा की है. जिसमें पिटकुल के स्तर पर की गई तैयारियों की बिंदुवार जानकारियां दी गई हैं. इसमें पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड के परिचालन एवं अनुरक्षण गढ़वाल/कुमाऊं क्षेत्र के अंतर्गत की जा रही तैयारियों का विवरण दिया है.

1. इमरजेंसी ब्रेकडाउन को अटेंड करने के लिए टीम बना दी गई है. उपसंस्थानों पर वाहनों की समुचित व्यवस्था रहेगी.
2. प्रत्येक उपसंस्थान पर सुदृढ़ संवाद प्रणाली उपलब्ध रहेगी. प्रत्येक अधिकारी को 24 घंटे मोबाइल फोन स्विच ऑन रखने के निर्देश दिए गए हैं. किसी भी आकस्मिकता की सूचना अविलंब उच्चाधिकारियों, मुख्यालय और नोडल अधिकारी को उपलब्ध कराने हेतु निर्देश जारी किए गए हैं.
3. आपदा से क्षतिग्रस्त परिसंपतियों की वीडियोग्राफी, फोटोग्राफ, अनुमानित लागत, ठीक कराए जाने की समयावधि के संबध में सूचना अविलंब राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र व जिला आपदा परिचालन केंद्र को उपलब्ध करा दी जाएगी.
5. प्रत्येक उपसंस्थान पर ड्रेनेज सिस्टम सुदृढ़ रहेगा.
6. उपसंस्थान पर अत्यधिक पानी भराव की स्थिति से निपटने के लिए बाह्य एजेंसी से संपर्क स्थापित किया जा रहा है.
7. प्रत्येक विद्युत उपसंस्थान पर अग्निशमन विभाग और अग्निशमन अधिकारी के दूरभाष संख्या उपलब्ध रहेंगे.
8. प्रत्येक उपसंस्थान पर नोडल अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारियों/एनडीआरएफ के नंबर उपलब्ध रहेंगे.
9. लाइनों के सेंसिटिव टावर लोकेशन की जांच व सुरक्षात्मक उपाय करने हेतु व पानी के अत्यधिक बहाव के दौरान नदी किनारे खड़े टावरों के बचाव के लिए प्रोटेक्शन वॉल बनाने के निर्देश दिए गए हैं.
10. लाइनों की निवारक रखरखाव (Preventive Maintenance/Gallery) में आ रहे पेड़ों की कटाई-छटाई की जा रही है.
11. लाइन चार्ट व नदी किनारे टावरों के नंबरों की सूची संबंधित उपसंस्थान के नियंत्रण कक्ष पर उपलब्ध रहेगी.
12. आकस्मिकता के लिए अन्य पारेषण यूटिलिटी/पीजीसीआईएल से संपर्क स्थापित किया जा रहा है. जिससे ईआरएस (ERS) की व्यवस्था उपलब्ध हो सके.

बरसात के दौरान बरतें ये सावधानियां-

1. मौसम पूर्वानुमान पर नजर रखें.
2. बरसात में नदी-नालों से दूर रहें.
3. नदियों और गदेरों में नहाने से परहेज करें.
4. बरसात के दौरान सड़कों पर सावधानीपूर्वक आवाजाही करें.
5. तेज बारिश या कोहरे में वाहनों की लाइटें ऑन रखें.
6. संवेदनशील पहाड़ी ढलानों पर जाने से बचें.
7. जलभराव की स्थिति में तालाब और पोखरों आदि से दूर रहें.
8. मॉनसून के दौरान भूस्खलन क्षेत्र से दूर रहें.
9. बिजली चमकने के दौरान पेड़ों से दूर रहें.
10. नदी का जलस्तर बढ़ने पर सुरक्षित स्थान पर चले जाएं.
11. यदि आपके घर गदेरे या नदी के पास हैं तो विशेष सतर्कता बरतें.
12. आपातकालीन नंबर को हमेशा अपने पास रखें.
13. अपने घर पर एक आपातकालीन किट तैयार रखें.
14. किसी भी आपात स्थिति में तत्काल सूचना कंट्रोल रूम को दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details