उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Uttarakhand weather: पहाड़ी क्षेत्रों में होगी बारिश, देहरादून का ऐसा रहेगा मौसम - Monsoon in Uttarakhand

उत्तराखंड में मौसम लगातार करवट ले रहा है. आज पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. खासकर कुमाऊं क्षेत्र में बौछार पड़ने के आसार हैं. जिससे गर्मी से राहत मिल सकती है.

Rain alert in Uttarakhand
उत्तराखंड में मौसम

By

Published : Jun 24, 2022, 6:36 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कभी भी मॉनसून दस्तक दे सकता है. ऐसे में अभी प्री मॉनसून की बौछारें पड़ रही हैं. जिससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिल रही है. आज की बात करें तो पहाड़ी जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है. जबकि, मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा.

उत्तराखंड मौसम विभाग (Uttarakhand Meteorological Department) के मुताबिक, आज खासकर कुमाऊं मंडल और उससे लगे हुए गढ़वाल मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान बिजली चमकने की भी आशंका है. वहीं, बाकी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. जिससे लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ सकता है.

ये भी पढे़ंःउत्तराखंड में मॉनसून यानी खतरे की आहट, चारधाम यात्रियों की बढ़ेंगी मुश्किलें!

वहीं, देहरादून की बात करें तो आज आसमान मुख्यतया साफ रहेगा. जबकि, प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 37°C और न्यूनतम तापमान 22°C रहेगा. बीती रोज धारचूला में 15.5 (MM) और चंपावत में 3.5 (MM) बारिश दर्ज की गई. वहीं, उत्तराखंड में मॉनसून की बात करें तो आमतौर पर मॉनसून 20 जून के आसपास दस्तक देता है, लेकिन इस बार मॉनसून में देरी देखी जा रही है.

तापमान.

ABOUT THE AUTHOR

...view details